Headlines

Fire:- एक्सपो की रसोई घर में गैस लीक होने की वजह से लगी आग

देहरादून – परेड ग्राउंड में आयोजित दसवें विश्व आयर्वेद कांग्रेस और आरोग्य एक्सपो के दूसरे दिन अचानक से ही एक्सपो के मेहमानों के लिए बनाए गए रसोई घर में अचानक गैस लीक  होने की वजह से अचानक आग लग गई।

एक्सपो में आग लगने की घटना से चारों तरफ अफ़रा तपरी मच गई गनीमत रही कि एक्सपो के सुरक्षाकर्मियों की सूझबूझ और वहां पर मौजूद अग्नि शमन के उपकरण के इस्तेमाल से वह मुश्किल आग पर काबू पाई गई।

इतने बड़े आयोजन होने पर फायर विभाग की की गाड़ी नहीं थी मौजूद वही छात्रों और किचन में काम करने वाले कर्मचारियों में भगदड़ मच गई।

ये भी पढ़ें:   Foundation stone laying:- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 20 जून को करेंगी पार्क का शिलान्यास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *