देहरादून – जिलाधिकारी सविन बंसल के नेतृव में गठित 5 टीमों ने दुन के पब एवं बार पर निर्धारित समय के बाद भी संचालन पर छापा मारी अभियान चलाया जा रहा हैं।
जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, सिटी मजिस्ट्रेट, उप जिलाधिकारी विकास नगर, सदर ने एक साथ की कार्यवाही.
एक साथ अलग स्थानों पर हुई, छापेमारी की कार्यवाही, डीएम सविन बंसल स्वयं कर रहे हैं ऑपरेशन की अगुवाई.
जिसमें उप जिलाधिकारी सदर ने किशन नगर में 11:22 बजे तक खुला एक बार को बंद करवाया।
वही अपर जिलाधिकारी एवं जिलाधिकारी को भी एक एक बार निर्धारित समय के बाद भी खुल पाया गया. जिन पर कार्यवाही कि जा रही है।
Ralf पब पर निर्धारित समय अवधि के बाद शराब पहुंचने पर कार्यवाही.भारी अर्थदंड के साथ सीलिंग की होगी कार्रवाई।