Headlines

Homage:- रा आं स प के  उपाध्यक्ष सुभाष बर्थवाल ने कार्यभार ग्रहण करने से शहीदों को नमन किया

देहरादून –  उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी सम्मान परिषद के  उपाध्यक्ष सुभाष बर्थवाल ने कार्यभार ग्रहण करने से पूर्व शहीदों कों श्रद्धांजलि देने हेतु शहीद स्मारक पहुंचे।

और शहीदों को नमन किया और पुष्प अर्पित कर उत्तराखण्ड के शहीद अमर रहें अमर रहें के साथ जय उत्तराखण्ड के नारे लगाएं।

सम्मान परिषद के उपाध्यक्ष सुभाष बड़थ्वाल ने अपने सम्बोधन मे सर्वप्रथम शहीदों कों समर्पित करते हुए कविता कहीं “उत्तराखण्ड पर हुए कुर्बान उनका याद करों बलिदान” उन्होंने शहीदों के अनुरूप कार्य करने और शहीदों के परिवार को सम्मान दिलाने के लिए कार्य करेंगे।

शहीद स्मारक पर उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच द्वारा सभागार हाल मे उनका मातृशक्ति एवं युवाओं द्वारा माल्यार्पण किया एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।

ये भी पढ़ें:   Dream :- उत्तराखंड को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने का है सपना- मुख्यमंत्री धामी

उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच द्वारा स्वागत भाषण मे  मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी एवं प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि पिछली त्रिवेन्द्र सरकार ने सम्मान परिषद का विभाग ही समाप्त कर दिया था।

उसे मुख्यमंत्री धामी ने राज्य आंदोलनकारी मंच की मांग को मानकर सम्मान परिषद का गठन कर शहीदों के साथ ही सभी राज्य आंदोलनकारियों का सम्मान किया।

गणेश डंगवाल ने सुभाष  बर्थवाल का स्वागत करते हुए स्वागत भाषण मे सरकार से मांग की हैं कि आंदोलनकारी सम्मान परिषद कों अधिकार सम्पन्न व निर्णय लेने वाला बनाया जाय ताकि प्रत्येक मामले मे सरकार कों परेशान ना किया जाय।

ये भी पढ़ें:   Impact of the News:- किसानों को सेब की पैकेजिंग के लिये मिलने लगी पेटियां

स्वागत करते हुए राज्य आंदोलनकारी कर्मचारी कल्याण परिषद के प्रदेश महामंत्री संजय तिवारी व कोषाध्यक्ष ललित जोशी के साथ ही वरिष्ठ आंदोलनकारी रामपाल ने कि आंदोलनकारियों के बिन्दुओं को सुभाष बर्थवाल  के समक्ष रखा औऱ उसके निस्तारण निकालने का निवेदन किया।

आज शहीद स्मारक मे मुख्यतः केशव उनियाल , जगमोहन सिंह नेगी , वेदानन्द कोठारी , रामलाल खंडूड़ी , विरेन्द्र कुमाई , प्रदीप कुकरेती , राजीव तलवार , पूरण सिंह लिंगवाल ,

गणेश डंगवाल , सुरेश नेगी , सतेन्द्र भण्डारी , मोहन खत्री , ललित जोशी , संजय तिवारी , रघुवीर तोमर , पुष्कर बहुगुणा , धर्मपाल सिंह रावत , विशम्भर दत्त बौंठियांल , चन्द्रकिरण राणा , मनोज नौटियाल ,

राजकुमार कंकड़ , नरेन्द्र नौटियाल , हरी सिंह मेहर , अनुराग भट्ट , राजेश पान्थरी , हरीश पन्त , पुष्पलता सिलमाणा , राधा तिवारी , तारा पाण्डे , गुरदीप कौर , संगीता रावत , अरुणा थपलियाल , सुभागा फर्स्वाण , प्रभात डण्डरियाल , ध्यान सिंह बिष्ट , धनंजय घिल्डियाल  आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *