Uncontrolled:-ओएनजीसी चौक के पास कार सड़क पर पलट चार लोग घायल

देहरादून  – रात समय करीब 08:30 बजे मारुति कार रिट्ज संख्या uk07fw 6932, जो की गढ़ी कैंट से बल्लूपुर की तरफ जा रही थी,

ओएनजीसी चौक के पास कार का टायर डिवाइडर पर टकराने के कारण अचानक फट गया, जिससे कार अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई,

घटना में कार चालक सुजीत तोमर पुत्र करण तोमर निवासी श्री देव सुमन नगर चोर खाला सहित कार में बैठे तीन अन्य लड़कों को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं। मौके पर क्रेन को बुलाकर दुर्घटनाग्रस्त कार को हटाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:   Absconding:- महीनों से फरार चल रहे जानलेवा हमले के आरोपी को पुलिस ने पकड़ा 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *