Vachan patr:-निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस का वचन पत्र हुआ जारी

देहरादून – कांग्रेस मुख्यालय मे सीडब्लूसी सदस्य गुरदीप सिंह सप्पल और उत्तराखंड सहप्रभारी सुरेंद्र शर्मा पूर्व कबिनेट हरक सिंह रावत टीम के साथ महापौर प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल ने वचन पत्र किया जारी।

निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस ने किया 26 बिन्दु का वचन पत्र जारी।कांग्रेस के वचन पत्र में पर्यावरण की सुरक्षा,शुद्ध पेयजल की व्यवस्था कए दांवें के साथ मलिन बस्तियों के नियमितीकरण के क़ानून के लिए सरकार पर दबाव बनाएंगे।

नई पार्किंग बनाने हाउस टैक्स की समीक्षा के लिए मांगे जायेंगे सुझाव उत्तराखंड में निकाय चुनावों के लिए 23 जनवरी को होना है मतदान।

मतदान से दो दिन पहले कांग्रेस ने अपना वचन पत्र किया जारी।कांग्रेस का दावा निकायों की प्रमुख समस्याओं को देखते हुए तैयार किया गया है वचन पत्र।

ये भी पढ़ें:   Shri Jhanda Sahib :-:श्री झण्डे जी पर नतमस्तक होकर लाखों श्रद्धालुओं ने शीश झुकाए  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *