रुद्रप्रयाग – जिला नियंत्रण कक्ष रुद्रप्रयाग ने एस डी आर एफ टीम को सूचना दी कि कुंड के पास एक गाड़ी पर पहाड़ी से पत्थर गिर गए हैं।
जिनका रेस्क्यू करने को एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।सूचना मिलते ही पोस्ट अगस्तमुनि से एस डी आर एफ टीम के उप निरीक्षक भगत कंडारी के नेतृत्व में रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुए ।
महिंद्रा बोलेरो संख्या UK 07 TD-9036 पर पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण उसमें चालक सहित सवार छह लोगों में से दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
तीन अन्य को सामान्य चोटें आई , जबकि बोलेरो चालक की मौके पर ही मृत्यु हो गई एसडीआरएफ टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर तत्काल घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से नजदीकी अस्पताल अगस्तमुनि भिजवाया गया।
वहीं, मृतक राजेश सिंह रावत पुत्र राय सिंह रावत निवासी लंब गांव टिहरी गढ़वाल उम्र 38 वर्ष के शव को आवश्यक कार्रवाई के लिए जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।
गम्भीर घायल शैलेश कुमार यादव पुत्र मोहन लाल यादव,उम्र 24 वर्ष और लक्ष्मण पुत्र धनीराम यादव, उम्र 24 वर्ष,
सामान्य घायलों में ओंकार सिंह राजपूत पुत्र विरेन्द्र सिंह, उम्र 25 वर्ष, दिपेश यादव पुत्र गोविन्द यादव, उम्र 19 वर्ष, चित्रांश साहू पुत्र ओंकार साहू, उम्र 24 वर्षीय उपरोक्त सभी जिला दुर्ग छत्तीसगढ़ के निवासी हैं