मसूरी – प्रातः दो बजे आपदा नियंत्रण कक्ष/डीसीआर/थाना मसूरी देहरादून ने एस डी आर एफ टीम को सूचना दी कि कोलूखेत से लगभग 02 किमी आगे गलोगी नामक स्थान पर एक कार अनियंत्रित होकर लगभग 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई है।
यह सूचना प्राप्त होते ही एस डी आर एफ पोस्ट सहस्त्रधारा को सूचित किया गया, जहां से पोस्ट प्रभारी उप निरीक्षक श्री सावर सिंह अपनी टीम के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए प्रस्थान किए। टीम समय 0211 बजे घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
घटनास्थल पर पहुंचकर एस डी आर एफ टीम ने त्वरित रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। वाहन में कुल 03 व्यक्ति सवार थे, जिनमें से मेजर अंशुमन त्रिखा घायल अवस्था में पाया गया, जबकि अन्य दो व्यक्तियों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई थी।
एस डी आर एफ टीम द्वारा अत्यंत विषम परिस्थितियों एवं अंधकार के बीच लगभग 300 मीटर गहरी खाई से सौरभ त्रिखा पुत्र सुभाष और कार्तिक त्रिखा पुत्र स्व कैलाश त्रिखा सेवक आश्रम रोड, देहरादून के निवासी के शवों को निकालकर मुख्य मार्ग तक पहुंचाया गया।
