एसडीआरएफ टीम को चमोली के बद्रीनाथ थाना क्षेत्र से सूचना प्राप्त हुई कि मुचकुंद गुफा के पास एक व्यक्ति बकरी चराने गया था, जो वापस नहीं लौटा।
सूचना मिलने पर एसडीआरएफ पोस्ट बद्रीनाथ से उप निरीक्षक दीपक सिंह सामंत के नेतृत्व में टीम तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, किमाणा (जोशीमठ) निवासी सुनील भंडारी पुत्र स्व. नरेंद्र भंडारी 22 जून को प्रातः लगभग 10 बजे अपने साथी चंद्र के साथ बकरी चराने के लिए गया था।
बकरियों के झुंड से एक बकरी ऊँचाई वाले क्षेत्र में चली गई, जिसे पकड़ने के प्रयास में सुनील भी उसी दिशा में निकल गया।
शाम तक सभी बकरियाँ लौट आईं लेकिन सुनील नहीं लौटा। जब उसके मोबाइल पर भी संपर्क नहीं हो पाया तो उसके साथी द्वारा परिजनों को सूचना दी गई, जिसके बाद कोतवाली बद्रीनाथ को मामले से अवगत कराया गया।
एसडीआरएफ टीम द्वारा अत्यधिक वर्षा और कठिन परिस्थितियों के बावजूद देर रात तक सर्च ऑपरेशन चलाया गया।
23 जून को प्रातः एसडीआरएफ टीम, सिविल पुलिस और स्थानीय नवयुवकों के सहयोग से सुनील का शव उच्च हिमालयी क्षेत्र में बरामद किया गया। शव को स्ट्रेचर की सहायता से माणा गांव तक लाकर सिविल पुलिस के सुपुर्द किया गया।