मंगलवार की रात को कोतवाली डोईवाला ने एसडीआरएफ टीम को सूचना दी गई कि गुल्लर घाटी, सॉन्ग नदी में एक शव दिखाई दे रहा है।
यह सूचना प्राप्त होते ही एसडीआरएफ वाहिनी मुख्यालय जौलीग्रांट से मुख्य आरक्षी कुलदीप भंडारी के नेतृत्व में एसडीआरएफ टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर सर्च ऑपरेशन प्रारंभ किया गया।
खोजबीन करते हुए एसडीआरएफ टीम को लगभग रात्रि 8:45 बजे सोंग नदी से एक अज्ञात पुरुष का शव बरामद किया हुआ। शव को अग्रिम कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।