
DehradunNews:- हरिद्वार केे प्रत्याशी त्रिवेंद्र रावत ने कहा बालावाला क्षेत्र से भाजपा को 30 हजार की लीड मिले
Dehradun:- बद्री-केदार सहयोग समिति की ओर से बालावाला में होली मिलन कार्यक्रम में हरिद्वार लोक सभा से भाजपा प्रत्याशी पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भाग लिया। समारोह में लोक गायिका रेखा धस्माना उनियाल के सुर में होली व लोक गीतों की धूम रही। मौजूद महिलाओ ने भी होली के गीतों पर खूब नृत्य किया।…