
ज्वैलर्स की दुकान में लूट करने वाले लुटेरों की पुलिस को मिली कस्टडी रिमांड
देहरादून – दिनेश सोंधी निवासी बंजारा गली सेलाकुई ने तहरीर दी की उनकी दुकान को अज्ञात चोरों ने गैस कटर से काटकर आर्टिफिशियल ज्वेलरी चोरी कर ली। सेलाकुई थाने पर मुकदमा अपराध संख्या- 183/23 धारा- 380/457 आईपीसी पंजीकृत किया गया। थाना सेलाकुई ने पुलिस टीम गठित की गई। गठित टीम ने घटनास्थल व उसके आसपास…