
Damaged :- गौरीकुण्ड से एक कि.मी. आगे क्षतिग्रस्त हुआ पैदल मार्ग
रुद्रप्रयाग,4/जुलाई/2025। केदारनाथ धाम की ओर जाने वाला पैदल मार्ग गौरीकुण्ड से लगभग एक किलोमीटर आगे छोड़ी गधेरे नामक स्थान पर बोल्डर, मलबा-पत्थर आने से पैदल मार्ग पूरी तरह से बाधित होने पर सम्बन्धित कार्यदायी संस्था लो.नि.वि. के स्तर को इस मार्ग को तुरन्त खोले जाने की कार्यवाही प्रारम्भ कर मार्ग को काफी हद तक खोल…