Damaged :- गौरीकुण्ड से एक कि.मी. आगे क्षतिग्रस्त हुआ पैदल मार्ग

रुद्रप्रयाग,4/जुलाई/2025।

केदारनाथ धाम की ओर जाने वाला पैदल मार्ग गौरीकुण्ड से लगभग एक किलोमीटर आगे छोड़ी गधेरे नामक स्थान पर बोल्डर,

मलबा-पत्थर आने से पैदल मार्ग पूरी तरह से बाधित होने पर सम्बन्धित कार्यदायी संस्था लो.नि.वि. के स्तर को इस मार्ग को तुरन्त खोले जाने की कार्यवाही प्रारम्भ कर मार्ग को काफी हद तक खोल भी लिया गया है।

फिलहाल यहां पर उपस्थित जिला पुलिस, एनडीआरएफ, डीडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीमों द्वारा यात्रियों को दोनो छोरों से सुरक्षित ढंग से पार करवाया जा रहा है।

मानसूनी सीजन में लगातार हो बारिश के चलते केदारनाथ धाम पैदल मार्ग भूस्खलन की दृष्टि से काफी संवेदनशील हो चुका है, ऐसे में पैदल यात्रा कर रहे श्रद्धालुओं को अतिरिक्त सतर्कता बरती जानी आवश्यक है।

ये भी पढ़ें:   Sankat Mochan:- जिस पुलिस को कांवड़ियों ने हरिद्वार में पीटा वही ऋषिकेश में बनी संकटमोचक 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *