Man-Eating Leopard :- पौड़ी गढ़वाल में आतंक मचा रहे नर-भक्षी गुलदार को मार
पौड़ी गढ़वाल 11 दिसम्बर 2025। पौड़ी जनपद के गजेल्ड (गजल्ड) गांव में पिछले कुछ समय से आतंक मचा रहे नर-भक्षी गुलदार को आखिरकार ढेर कर दिया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के त्वरित, स्पष्ट और सख्त निर्देशों के बाद वन विभाग ने विशेष शिकारियों की टीम तैनात की थी। लगातार निगरानी, ट्रैकिंग और सघन…
