देहरादून – इंडिया एलाइंस एवं सिविल सोसाइटी का एक प्रतिनिधिमंडल दल उत्तराखंड में कानून व्यवस्था के मुद्दे पर प्रदेश की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से सचिवालय में मुलाकात की, वार्ता से पहले मुख्य सचिव ने प्रतिनिधिमंडल दल के साथ आई महिलाओं को पुष्पगुच्छ देकर उनको सम्मानित किया।
प्रतिनिधिमंडल दल ने हल्द्वानी के बनभूलपुरा में कानून व्यवस्था पर चर्चा करने ने के बाद एक ज्ञापन मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को दिया, प्रतिनिधिमंडल दल में महिला मंच की कमल पंत, निर्मला बिष्ट, आम आदमी पार्टी से उमा सिसोदिया, समाजवादी पार्टी एस के सचान,कांग्रेस के प्रवक्ता शीशपाल गुसाईं, सीटू से समर भंडारी और सीपीआई के सुरेंद्र सिंह सजवाण ,आदि नेताओं ने मुलाकात की,
वही मुलाक़ात में सोशल मीडिया केे पत्रकार आशुतोष नेगी के विषय में भी बात की जिस पर मुख्य सचिव ने दल को आश्वासन दिया और कहा कि इसकी निष्पक्ष जांच करने की बात कही इसके बाद कांग्रेस एवं संयोजक इंडिया एलाइंस और सिविल सोसाइटी का प्रतिनिधिमंडल ने महानिदेशक अभिनव कुमार से पुलिस महानिदेशक कार्यालय में मुलाकात कर कानून व्यवस्था पर ज्ञापन ।