Headlines

Dehradun News:- युवती से दुष्कर्म करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार

देहरादून –  डोईवाला थाने पर हर्रावाला निवासी व्यक्ति ने प्रा0पत्र दिया कि  16 मार्च 24 को उनकी पुत्री अपने भाई को साथ लेकर सूर्य प्रकाश कोचर की पत्नी के कहने पर उनके यहाँ बच्चों को टयूशन पढाने को विंडलास रिवर वैली में गयी थी,

जहाँ अभियुक्त सूर्य प्रकाश कोचर ने वादी के पुत्र व पुत्री को तरल पेय (bnana shake) मे नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाने के बाद वादी की पुत्री के साथ दुष्कर्म किया गया।

प्रा0पत्र के आधार पर थाना डोईवाला पर मु0अ0सं0- 97/24 धारा- 376/328 भादंवि पंजीकृत किया गया।

मुकदमा उपरोक्त मे डोईवाला पुलिस ने कल को नामजद अभियुक्त सूर्य प्रकाश कौचर पुत्र स्व0 रविन्द्र सिंह डोईवाला निवासी कुआंवाला, थाना डोईवाला, देहरादून, उम्र 43 वर्ष को लक्ष्मण सिद्ध मन्दिर हर्रावाला से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को जिला कारागार देहरादून भेजा गया।

ये भी पढ़ें:   Accused महिला की फर्जी आईडी बनाकर अश्लील फोटो शेयर करने वाले को पुलिस ने पकड़ा 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *