DehradunNews:- पलटन बाजार में गारमेंट्स की दूकान में लगी आग

देहरादून – पलटन बाजार में सीएनआई बॉयज कॉलेज के सामने ओम जी गारमेंट्स की दुकान पर कल रात दो अज्ञात बदमाशों ने दुकान के बन्द शटर के नीचे से दुकान के अन्दर पेट्रोल डालकर आग लगा दी गई ।

आग लगने की सूचना मिलते ही स्थानीय पूर्व पार्षद  संतोख नागपाल, कालू भगत, और पलटन बाजार व्यापार मंडल व बाजार के अन्य वशिष्ठ सदस्य और पदाधिकारी मोके पर पहुँचे।

और फायर ब्रिगेड को दूकान में आग लगाने की सूचना दी आग लगाने की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर आई और लगभग 12 गाड़ियों ने मिलकर बड़ी मुश्किल से इस भीषण आग को काबू में किया ।

ये भी पढ़ें:   Banned :- जवाडी बायपास में गाडियों की आवाजाही प्रतिबंधित

संतोख नागपाल अध्यक्ष पलटन बाजार ने कहा कि यदि 48 घण्टे के अन्दर आग लगाने वाले को पकड़ा नहीं गया तो बाजार बन्द करके विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *