देहरादून – आधी रात में थाना रायपुर को सिटी कंट्रोल ने सूचना दी की रांझावाला रायपुर के पास एक खडी बस में आग लग गयी है । इस सूचना पर थानाध्यक्ष रायपुर पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और फायर सर्विस को बुलाकर बस में लगी आग को बुझाया। घटना के सम्बन्ध में जानकारी करने पर मालूम हुआ कि ये बस सं0: यू0के0-07-पीए-3990 मनोज सिंह पुत्र दीवान सिंह की है।यह बस जय दुर्गा ट्रेवल्स के नाम पर बस मालिक चलाता था तथा बुकिंग पर चलती है। रोज की भांति कल बस को उस जगह पर खडा किया गया था। बस में शार्ट सर्किट होने से आग लगना जान पड़ता है।
