Settering :- छत का लेन्टर डालते समय गिरी पार्किंग की सेटरिंग, तीन मजदूर घायल

रुद्रप्रयाग – जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग के नये बस अडडे पर पुनाड़ गदेरे के ऊपर पर सिंचाई विभाग एक करोड़ पांच लाख की लागत से बनाई जा रही थी गाड़ी पार्किंग।

लेकिन सेटरिंग कार्य में लापरवाही बरते जाने से पार्किंग की छत डालने के दौरान धराशाई हो गई।

छत डालने का कार्य कर रहे तीन मजदूर भी घायल हो गये, जिन्हे उपचार के लिये जिला चिकित्सालय भेजा गया। लगभग पचास कार के लिये यह पार्किंग बनाई जा रही थी और आज इसकी छत डाली जा रही थी,

रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय के नये बस अडडे पर पुनाड़ गदेरे के ऊपर पार्किंग बनाई जा रही है। यह पार्किंग लगभग पचास कार वाहन क्षमता वाली थी। आज सुबह के समय पार्किंग की छत डालने का कार्य किया जा रहा था।

ये भी पढ़ें:   Vigilant :- भालू की सक्रियता पर वन विभाग लगातार गश्त कर आम जन को कर रहा जागरूक

पार्किंग की आधा छत भी पड़ चुकी थी और मजदूर कार्य करने में लगे हुये थे। इसी दौरान अचानक भराभरा छत सहित पार्किंग की सेटरिंग नीचे गिरे गई और साथ ही काम कर रहे तीन मजदूर भी गिर गये।

गनीमत रही कि मजदूरों को कम ही चोटें आई और एक बहुत बड़ा हादसा होने से टल गया। घटना की सूचना मिलने के बाद आपदा प्रबंधन सहित प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंची। लगभग एक करोड़ पांच लाख की लागत से इस पार्किंग का निर्माण कार्य किया जा रहा था।

घटना के पीछे के कारण अभी तक यही बताया जा रहा है कि सेटरिंग भार नहीं झेल पाई, जिसमें संबंधित कार्यदायी संस्था, जेई और ठेकेदार की गलतियां सामने आ रही हैं।

ये भी पढ़ें:   Honored :-  सीएम धामी ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया सम्मानित

मौके पर पहुंचे उप जिलाधिकारी आशीष घिल्डियाल ने बताया कि सिंचाई विभाग की ओर से पार्किंग का निर्माण करवाया जा रहा था। घटना में दो व्यक्ति घायल हुये हैं। उन्होंने कहा कि यह जांच की जाएगी कि किन कारणों से यह घटना घटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *