चमोली – वीर सिंह निवासी लमगौडी जिला रूद्रप्रयाग ने अपनी विवाहिता पुत्री को आत्महत्या के लिए उकसाने के संबंध में राजस्व उपनिरीक्षक चौकी रडुवा पर मु०अ०सं० 02/2022, धारा 306/506 भादवि बनाम मुन्नी देवी आदि पंजीकृत किया गया था। जिलाधिकारी चमोली के आदेशानुसार विवेचना राजस्व पुलिस से नियमित पुलिस को हस्तांतरित की गयी। प्रकरण महिला की आत्महत्या एवं अपराध गम्भीर प्रकृति का होने के कारण पुलिस टीम के उ0निरी0 प्रशांत बिष्ट, हे0कानि0 जसवन्त सिंह, म0हो0गा0 प्रीति ने मृतका के पास से प्राप्त सुसाइड नोट को तत्काल फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया व विवेचना के प्रत्येक पहलू का विवेचन कर भौतिक एवं वैज्ञानिक साक्ष्य एकत्रित करते हुए विवेचनात्मक कार्यवाही/समस्त परीक्षणों की आख्या प्राप्त होने के पश्चात अभियोग में नामजद अभियुक्ता मुन्नी देवी पत्नी बालकदास निवासी ग्राम-तौणजी पो0-सलना थाना-पोखरी जनपद-चमोली उम्र-60 वर्ष एवं अभियुक्त बिरजू लाल पुत्र सिद्धू लाल निवासी- उपरोक्त उम्र-52 वर्ष को थाना पोखरी पुलिस ने 06 फरवरी 24 को मुखबिर की सूचना पर ग्राम तोणजी से गिरफ्तार किया गया।