रुद्रप्रयाग–आपदा कन्ट्रोल रूम ने सूचना दी कि रतनपुर आन्द्रिया थेडा मोटर मार्ग पर मूल्या आन्द्रिया के समीप एक वाहन दुर्घनाग्रस्त हो गया। इस सूचना पर डीडीआरएफ, एसडीआरएफ एवं पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचे मैक्स में पांच व्यक्ति बैठे थे इनको को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया।
घटना के दौरान दो व्यक्तियों की मृत्यु भी हो गई। गाड़ी में सवार सभी व्यक्ति घेघडखाल के रहने वाले हैं।
एसडीआरएफ टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर कार्यवाही करते हुए रोप द्वारा लगभग 200 मीटर नीचे गहरी खाई में उतरकर मैक्स तक पहुंच बनाई जिसमें 05 लोग सवार थे।
इनमें से दीपक सिंह उम्र -14 वर्ष, पुत्र दिनेश सिंह और जय सिंह उम्र – 65 वर्ष, पुत्र मुर्खल्या सिंह की मौके पर मृत्यु हो चुकी थी।
व बाकी मनीष सिंह, उम्र -12 वर्ष पुत्र दिनेश सिंह ,दिनेश सिंह, उम्र – 45 वर्ष पुत्र जसपाल सिंह ,राकेश सिंह, उम्र – 42 वर्ष, पुत्र नारायण सिंह तीनों घायल लोगों को स्ट्रेचर द्वारा खाई से बाहर निकाल कर उचित उपचार है तो एंबुलेंस द्वारा अस्पताल भिजवाया गया व बाकी इन दोनों लोगों के शवों को खाई से बाहर निकाल कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।