Headlines

Solid:- फॉरेस्ट फायर सीजन से निपटने के लिए अभी से की जा रही हैं पुख्ता तैयारियां

रुद्रप्रयाग – अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय वन अग्नि सुरक्षा की बैठक संपन्न हुई। इस अवसर पर वन विभाग के अधिकारियों द्वारा सभी विभागों से फोरेस्ट फायर सीजन में आवश्यक सहयोग की अपेक्षा की गई।

विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक में वन विभाग के उप प्रभागीय वनाधिकारी डीएस पुंडीर ने पीपीटी के माध्यम से वनाग्नि के कारणों, होने वाले नुकसान व उससे बचाव की जानकारी से अवगत कराया।

उन्होंने बताया कि जनपद के अंतर्गत रुद्रप्रयाग व केदारनाथ दो क्षेत्रीय वन प्रभाग हैं। वनाग्नि की सुरक्षा, प्रभावी नियंत्रण व सुझाव हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 07 सदस्यीय जिला स्तरीय वन अग्नि सुरक्षा समिति का गठन किया गया है।

ये भी पढ़ें:   Shuffle:- उत्तराखंड शासन नेआईएएस और आईपीएस के दायित्व में किया फेरबदल

इसी तरह विकास खंड स्तर पर ब्लॉक प्रमुख की अध्यक्षता में जबकि ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में वन पंचायत स्तरीय समिति गठित की गई है।

उन्होंने वनाग्नि के प्रकार, अग्नि सुरक्षा योजना के उद्देश्य, दावाग्नि के प्रकार उसके कारण जन सामान्य द्वारा की जाने वाली लापरवाही अग्नि को प्रभावित करने वाले वायुमंडलीय तथा भौगोलिक कारकों की जानकारी से भी अवगत कराया।

साथ ही आगामी फॉरेस्ट फायर सीजन के लिए वन विभाग द्वारा वनाग्नि से अति संवेदनशील क्षेत्रों की जानकारी सहित क्रू-स्टेशनों की स्थापना, फायर वाचरों की तैनाती, प्रचार-प्रसार व जन जागरण, काउंटर फाइल लाइनों व की गई आवश्यक तैयारियों की विस्तारपूर्वक जानकारी से अवगत कराया।

ये भी पढ़ें:   Shuffle:- उत्तराखंड शासन नेआईएएस और आईपीएस के दायित्व में किया फेरबदल

उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों से फॉरेस्ट फायर सीजन में आवश्यक सहयोग की अपील करते हुए कहा कि आपसी समन्वय से ही वनाग्नि पर नियंत्रण पाया जा सकता है।

इस अवसर पर परियोजना निदेशक प्रदीप कुमार पांडेय, जिला विकास अधिकारी अनीता पंवार, उप जिलाधिकारी आशीष चंद्र घिल्डियाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रमेंद्र बिष्ट सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *