देहरादून – उत्तराखंड क्रांति दल नें जहां 4 लोकसभा प्रत्याशियों की घोषणा की थी, वहीं उन्होंने यकायक टिहरी लोकसभा प्रत्याशी की भी घोषणा कर दी है,
जिसमें बेरोजगार युवा नेता बॉबी पंवार को टिहरी लोक सभा सीट का प्रत्याशी घोषित किया है।
अब देखना है कि यूकेडी के इस चक्रव्यूह को तोड़ कर बीजेपी और कांग्रेस कैसे अपने प्रत्याशियों को जीत दिलाएगी और वही बॉबी पवार की भी क्षमता का आंकलन हो जाएगा। और जिस प्रकार से बेरोजगार संघ में शामिल हजारों युवा उसके साथ जुड़े हुए थे। अब देखना यह है कि जिस प्रकार से बॉबी पंवार के प्रदर्शनों में युवाओं जमावड़ा रहता था, क्या ? अब वही युवा बॉबी पवार एक नेता के रूप में स्वीकार कर उसे वोट करेंगे कि नहीं।