
Injured:- घोड़े से गिरकर घायल हुआ यात्री एन डी आर एफ ने पहुंचाया अस्पताल
रुद्रप्रयाग,14 जून । प्रातःकाल एक यात्री के घोड़े से गिरने की सूचना प्राप्त हुई। यह दुर्घटना कुबेर ग्लेशियर के समीप हुई थी। तत्काल सूचना मिलते ही एन डी आर एफ की टीम द्वारा घायल यात्री को कुबेर ग्लेशियर से प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र (MRP) बड़ी लिनचोली लाया गया। घायल यात्री के स्पाइन (रीढ़ की हड्डी) और…