मोबाईल टावरों की बैटरियां चुराने वाला फरार चोर पुलिस की गिरफ्त में
देहरादून – जय प्रकाश पुत्र नन्नुकीराम ग्राम गुमानीवाला मनसा देवी ऋषिकेश ने थाना रायवाला पर 01 जनवरी 24 को ए0टी0सी0 कम्पनी के मोबाईल टावर खण्ड न0-01 से उसकी बैटरियां किसी अज्ञात चोर ने चोरी कर ली हैं जिस के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया। जिस पर थाना रायवाला ने मु0अ0स0 02/24 धारा 379 भादवि बनाम…