इमलाख और इमरान ने कर्नाटका के अलग-अलग कॉलेजों के नाम से करते थे फर्जी बीएएमएस की डिग्री तैयार हुआ केस दर्ज
देहरादून –फर्जी बी.ए.एम.एस. डिग्री प्रकरण में थाना नेहरू कालोनी में पंजीकृत मु0अ0सं0- 19/23, अन्तर्गत धारा 420, 467, 468, 471, 120 बी भादवि तथा 13(1)डी भ्र0नि0 अधिनियम में गिरफ्तार मुख्य अभियुक्त इमलाख(गैंग लीडर) व उसके सहयोगी इमरान के विरूद्व देहरादून पुलिस द्वारा बडी कार्यवाही करते हुए दोनों अभियुक्तों के विरूद्व थाना नेहरू कालोनी में गैंगस्टर एक्ट…
