Alert :- नदी नालों की सफाई व्यवस्था को लेकर नगर निगम अलर्ट 

देहरादून – देहरादून की ये दो प्रमुख नदी रिस्पना और बिंदाल हैं। इन दोनों नदियों के साथ ही सीजनल नालों खालों में अगर कोई भी कूड़ा कचरा डालेगा तो उसे भारी जुर्माना देना होगा।

नगर आयुक्त नमामि बंसल ने कहा कि नदी नालों में कोई कूड़ा ना डाल सके इसके लिए व्यापक तैयारियां की गई है। साथ ही जो कूड़ा कचरा पहले से पड़ा हुआ है,उसको जेसीबी के माध्यम और मैनपॉवर के जरिए साफ किया जा रहा है।

नमामि बंसल ने कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति नदियों के आसपास या नालों में कूड़ा डालते पकड़ा गया तो उसे पर भारी जुर्माना भुगतना होगा। उन्होंने कहा कि नदियों के पास चलित कूड़ा केंद्र बनाए गए हैं, उसी में कूड़ा डंप करना है।

ये भी पढ़ें:   Divert Plan :- आईएमए पासिंग आउट परेड के दौरान यातायात डाइवर्ट प्लान

साथ ही कूड़ा उठान कंपनियों को भी सख्त निर्देश दिए गए है, कि रोड साइड या नदियों के आसपास अगर किसी ने भी कूड़ा डंपिंग किया तो उसको बक्शा नहीं जाएगा।

उन्होंने बताया कि नदियों के आसपास लगे चलित कूड़ा केंद्र में कूड़ा डंप करना होगा। उन्होंने बताया कि सीजनल नाले खालो मैं भी पहले से पड़ा कूड़ा तेजी से साफ किया जा रहा है

।नदी नालों खालों में कूड़ा डालने की अगर कहीं से भी कोई शिकायत आती है या कोई कूड़ा डालते पकड़ा जाता है तो उस पर भारी जुर्माना के साथ ही कठोर कार्रवाई भी की जाएगी।

ये भी पढ़ें:   trial :- राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंदगी करने पर स्वत दर्ज होगा आपराधिक मुकदमा

नमामि बंसल ने बताया कि पहले जो कुछ शिकायत आई थी, जो सही पाई गई और कूड़ा डालने वाले व्यक्ति पर जुर्माना लगाया गया।

आगे भी अभियान निरंतर जारी रहेगा नगर निगम का उद्देश्य अपने नदी नालो को साफ सुथरा रखना है और लोगों से भी अपील की जाती है की वे भी सहयोग करें।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *