देहरादून :- कंट्रोल रूम ने थाना रायवाला को सूचना दी कि छिद्दरवाला में एक व्यक्ति ने शहनवाज ठेकेदार को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है ।
यह सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक रायवाला फोर्स के साथ घटनास्थल छिद्दरवाला पहुंचे तो मौके से एक व्यक्ति अपनी कार से घटनास्थल से भागता दिखाई दिया, जिसको पुलिस टीम ने मौके से पकड़ कर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक लाइसेंसी रिवाल्वर 32 बोर बरामद हुई।
जिसको चैक करने पर उसमे 03 खोका कारतूस व 02 जिन्दा कारतूस बरामद हुए। पूछताछ मे पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम अरजिंदर उम्र 40 वर्ष बताया तथा शाहनवाज नाम के ठेकेदार से हुए विवाद के दौरान उस पर गोली चलाना बताया गया। मौके पर घायल व्यक्ति के संबंध में जानकारी करने पर पता चला कि घायल शाहनवाज़ को उसके परिजन जॉलीग्रांट अस्पताल ले गए है।
घटना के संबंध में घायल व्यक्ति की पत्नी की ओर से थाना रायवाला पर दिए गए प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना रायवाला पर मु0अ0स0 – 207/24 धारा 109/351(3)/115(2)/324(4) BNS बनाम अरजिंदर पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्त अरजिन्दर को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में अभियुक्त ने बताया गया कि शाहनवाज ठेकेदारी का कार्य करता है, जिसने नाली बनाने में प्रयुक्त सीमेंट के बड़े-बड़े पाइपों को अभियुक्त अरजिंदर के घर के सामने जंगलात की जमीन पर रखा हुआ था, जिसे लेकर अभियुक्त ने आपत्ति व्यक्त की गई थी।
और उन पाइपों को हटाने को लेकर अभियुक्त अरजिन्दर तथा शाहनवाज के बीच विवाद हो गया था तथा 01 नवंबर 24 की रात में अभियुक्त अरजिंदर जेसीबी मशीन से उन पाइपों को नुकसान पहुंचा रहा था,
मौके पर पहुंचे शाहनवाज ने आपत्ति करने पर अभियुक्त ने अपने लाइसेंस से पिस्तौल से उस पर फायर करते हुए जानलेवा हमला किया गया।