Headlines

Car Thief:- अस्पताल का वार्ड बॉय निकला कार चोर पुलिस ने पकड़ा 

देहरादून  – थाना डोईवाला में अनिल कुमार  निवासी गली न- 38 गढी श्यामपुर ने  प्रार्थना पत्र दिया कि वह हिमालयन अस्पताल मे स्टॉफ नर्स का कार्य करता है।

मैंने अपनी कार टाटा नैक्सॉन जिसका नम्बर- UA07FY-0144 को हिमालयन अस्पताल की स्टॉफ पार्किंग में खड़ी करी थी, जब वह अपनी डयूटी समाप्त कर पार्किंग मे आया तो वहां पर मेरी कार नही थी,

मेरी कार को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया, प्राप्त प्रा0 पत्र के आधार पर थाना डोईवाला पर मु0अ0सं0- 91/2025 धारा- 303(2) बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

कार चोरी की घटना पर कोतवाली डोईवाला पर पुलिस टीम गठित की गयी, गठित टीम द्वारा CCTV कैमरों को देखा कर  जांच पड़ताल करते हुए।

ये भी पढ़ें:   Fraud :- भूमि धोखाधड़ी में लिप्त बाप -बेटे को पुलिस ने भेजा सलाखों के पीछे

चोर पुलिया,भानियावाला थाना डोईवाला से अभियुक्त आकाश पाल पुत्र वीरेंद्र कुमार निवासी फतेहपुर टाण्डा माजरीग्रान्ट, लालतप्पड़, डोईवाला को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर घटना में चोरी हुई कार टाटा नैक्सॉन स0 UA07FY-0144 को बरामद किया गया।

अभियुक्त ने चोरी की गई कार की आगे-पीछे की नम्बर प्लेट हटा दी थी तथा वाहन को सडक के किनारे झाड़ियों मे छिपाकर खडा किया हुआ था।

पूछताछ मे अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह हिमालयन अस्पताल मे वार्ड ब्वॉय का कार्य करता है तथा उसके द्वारा स्टॉफ चैन्जिंग रूम मे मौके का फायदा उठाकर वादी के बैग से कार की चाबी निकालकर,कार को स्टॉफ पार्किंग से चोरी कर लिया था।

ये भी पढ़ें:   Fake Degree:- बी० एड० की फर्जी डिग्री से 'मा साब' बने फर्जी शिक्षक को कठोर कारावास की सज़ा

जिसके आगे-पीछे की नम्बर प्लेट हटाकर अभियुक्त पहले उसे अपने घर ले गया था पर पकड़े जाने के डर व पुलिस को गुमराह करने के उद्देश्य से अभियुक्त द्वारा उक्त वाहन को चोर पुलिया के पास सड़क किनारे झाड़ियों मे छुपाकर खडा किया था, जिसे अभियुक्त दूसरे शहर मे ले जाकर बेचने की फिराक मे था।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *