Arrested :- स्मैक के साथ दो महिला नशा तस्करों सहित सात नशा तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 देहरादून 13 सितम्बर 2025।

  देहरादून एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/व्यापार में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करने और उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये।

इस निर्देश पर पुलिस द्वारा सभी थाना क्षेत्रों में लगातार नशा तस्करों के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही का विवरण निम्नवत है।

 कोतवाली पटेलनगर में 05 किलो 11 ग्राम अवैध गांजे के साथ 02 महिला नशा तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

पुलिस चैकिंग के दौरान निरंजनपुर मंडी के पीछे शुलभ शौचालय के पास से दो महिला अभियुक्ता फूलदेवी पत्नी राजकुमार साहनी निवासी ग्राम अहरिया सराय, थाना अहरिया, जिला दरभंगा, बिहार,

हाल ट्यूटबेल नम्बर 04 ब्रह्मपुरी, निरंजनपुर, देहरादून, उम्र 37 वर्षीय को 03 किलो 06 ग्राम अवैध गांजे,

तथा कविता पत्नी अरुण साहनी निवासी नीमा चकेता थाना कल्याणपुर, जिला समस्तीपुर, बिहार हाल पता ट्यूबेल नम्बर 04 ब्रह्मपुरी, निरंजनपुर,

पटेलनगर, देहरादून, उम्र 36 वर्षीय को 02 किलो 05 ग्राम अवैध गांजे, कुल 05 किलो 11 ग्राम के साथ गिरफ्तार किया गया।

दोनों अभियुक्ताओं के विरुद्ध कोतवाली पटेलनगर पर एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया जिसकी अनुमानित कीमत 01 लाख 25 हज़ार ₹ है।

 वहीं विकासनगर में पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान कुलहाल चेक पोस्ट के पास भूरेशाह मंदिर की तरफ निर्माणधीन सड़क कुल्हाल विकास नगर से एक अभियुक्त अरशद उर्फ गूंगा को 06 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया।

तथा तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को सीज किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना विकास नगर पर एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

अरशद उर्फ गूंगा उम्र- 36 वर्ष पुत्र अख्तर निवासी कुरैशी मोहल्ला, कुंजाग्रांट, विकासनगर, देहरादून, निवासी नीमा चकेता थाना कल्याणपुर, जिला समस्तीपुर, बिहार हाल पता ट्यूबेल नम्बर 04 ब्रह्मपुरी, निरंजनपुर, पटेलनगर।

 थाना कालसी पुलिस ने चेकिंग के दौरान अभियुक्त सलमान उम्र 21 वर्ष को कुल 750 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार करते हुए।

तस्करी में प्रयुक्त अपाचे मोटरसायकिल को सीज किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना कालसी में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह मूल रूप से सहारनपुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है।

तथा हरबर्टपुर विकास नगर में नाई की दुकान चलाता है, अभियुक्त खुद भी नशे का आदि है। बरामद चरस को अभियुक्त चकराता क्षेत्र से लेकर आया था,

जिसे वह विकास नगर व आस पास के क्षेत्रों में नशे के आदि स्थानीय व्यक्तियों को थोड़ी-थोड़ी मात्रा में ऊंचे दामों मे बेचकर मुनाफ़ा कमाने की फिराक में था,

इससे पूर्व ही पुलिस द्वारा मुझे गिरफ्तार कर लिया गया

 थाना राजपुर पुलिस ने रात पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान धोरण पुल के पास से दो अभियुक्तों सादिक अली पुत्र कासिम अली,

तथा ओम तिवारी पुत्र देवी प्रसाद तिवारी को 4.79 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया तथा तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी UK07 FU 9848 को सीज किया गया।

 कोतवाली डोईवाला ने रात में  लच्छीवाला फ्लाईओवर के नीचे से 01 नशा तस्कर मो० अंजार पुत्र अनवर अहमद को 480 नशीले कैपसूल एसिटामिनोफेन ट्रामाडोल एचसीआई और डायसाइक्लोमाइन एचसीआई कैप्सूल,

300 टेबलेट एसिटामिनोफेन ट्रामाडोल और डायसाइक्लोमाइन यूएसपी और 600 टेबलेट अल्प्राजोलम टेबलेट आईपी 0.50 मिलीग्राम,

कुल 1380 नशीले कैप्सूल व टेबलेट के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा उक्त नशीले कैप्सूल व टैबलेट को मंडावर,

सहारनपुर में एक स्थानीय तस्कर से लेकर आना बताया गया, जिसे अभियुक्त देहरादून में नशे के आदि व्यक्तियों व शिक्षण संस्थान में पढ़ने वाले छात्रों को बेचने की फिराक में था।

ये भी पढ़ें:   High Alert:- दिल्ली में लाल किले के पास कार धमाके के बाद उत्तराखंड में हाई अलर्ट जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *