Smuggling:- मादक पदार्थो की तस्करी करते हुए हिस्ट्रीशीटर सहित तस्कर को पुलिस ने पकड़ा 

देहरादून – आगामी नगर निकाय निर्वाचन 2025 के माध्यम नज़र पुलिस का अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध मादक पदार्थों के कारोबार में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही करते हुए। पुलिस द्वारा लगातार सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

इससे अभियान के तहत दून पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही में थाना रायपुर पुलिस ने चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर केवल विहार कालोनी के पास से एक अभियुक्त अमरनाथ साहनी उम्र- 44 वर्ष को 15.35 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त के विरुद्ध थाना रायपुर में धारा 8/21/29 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

ये भी पढ़ें:   Threat:- महिला को देसी तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी देने वाले  को पुलिस ने पकड़ा 

पूछताछ में अभियुक्त की पत्नी का भी कुछ समय पूर्व स्मैक तस्करी में जेल जाना प्रकाश में आया है, अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

वहीं नेहरु कोलोनी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अजबपुर फ्लाईओवर के नीचे से एक सदिंग्ध अभिुयक्त को 1.124 किलो ग्राम अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त के विरुद्ध थाना नेहरू कॉलोनी पर मु0अ0स0: 08/25 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम शशि कपूर उम्र- 44 वर्ष पुत्र नाजिर नाथ बताया गया, अभियुक्त का पूर्व में भी आबकारी अधिनियम तथा एनडीपीएस एक्ट में जेल जाना प्रकाश में आया है। अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास के समबन्ध में जानकारी की जा रही है।

ये भी पढ़ें:   Absconding:- महीनों से फरार चल रहे जानलेवा हमले के आरोपी को पुलिस ने पकड़ा 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *