देहरादून ,6 जून – थाना रायवाला के छिद्दरवाला मे वैगनआर कार स0 UK07FL-4034 ने रैड लाईट पर खडे वाहनों को पीछे से मारी टक्कर।
रायवाला थाने पर सूचना मिली कि छिद्दरवाला मे देहरादून की ओर से आ रही गाडी स0 UK07FL-4034 वैगनआर के चालक ने रैड लाईट पर खडी गाड़ियों को पीछे से जोरदार टक्र्कर मार दी है,
जिस कारण रेड लाईट पर खडी 6 गाड़ियां आपस मे एक दूसरे से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है जिसमें कार स0 A/F वैन्यू मे बैठे 01 महिला व 01 पुरूष गम्भीर रूप से घायल हुए ।
सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये थाना पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर घायलो को 108 के माध्यम से संयुक्त चिकित्सालय ऋषिकेश भिजवाया गया व दुर्घटनाग्रस्त 03 वाहनो को सुरक्षा की दृष्टी से लाकर थाना परिसर मे खडा किया गया ।
टक्कर मारने वाले वाहन स0 UK07FL-4034 वैगनआर जो मौके से फरार हो गया था जो नेपाली फार्म से मुडकर वापस देहरादून की ओर भाग रहा था जिसका पीछा करते हुये उसे बाल सुन्दरी मन्दिर लालतप्पड के पास से पकड लिया गया ,
चालक का नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम सुशील रयाल पुत्र अनुसुईया प्रसाद रयाल निवासी गली न0 3 गुलजार फार्म श्यामपुर ऋषिकेश बताया जो शराब के नशे मे था, वैगनआर गाडी का आगे का हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हुआ ।
चालक सुशील रयाल पुत्र अनुसुईया प्रसाद रयाल निवासी गली न0 3 गुलजार फार्म श्यामपुर ऋषिकेश उम्र 35 वर्ष का मैडिकल परिक्षण हेतु सरकारी अस्पताल ऋषिकेश भेजा गया।
जिसमे चालक द्वारा शराब पीने की पुष्टी हुई है । वाहन को धारा 183/184/185 एमवी एक्ट मे सीज कर चालक सुशील रयाल के विरूद्ध मु0अ0स0 98/25 धारा 281/125ए/324(5) बीएनएस मे अभियोग पंजीकृत किया गया । उक्त घटना मे कोई भी जनहानि नही हुई है ।