Headlines

Spared :- हत्या की घटना में शामिल किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा – एस एस पी

 देहरादून- 5 जून -देहरादून एस एस पी ने प्रेम नगर क्षेत्र में हुई हत्या की घटना में पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दी और आश्वस्त करते हुए।

अभियुक्त के विरुद्ध जल्द से जल्द सख्त कानूनी कार्यवाही का भरोसा दिलाया। साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पीड़ित परिवार को अस्वस्थ किया गया कि घटना में संलिप्त किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।

एसएसपी पुलिस बल के संपूर्ण क्षेत्र में भ्रमण किया गया व क्षेत्रवासियों को भरोसा दिलाया कि सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था को प्रभावित करने तथा सौहार्दपूर्ण माहौल को बिगाड़ने का प्रयास करने वाले किसी भी तत्व को बख्शा नही जाएगा।

इसके अतिरिक्त एसएसपीने  पुलिस अधीक्षक नगर तथा क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर को क्षेत्र में स्थित छात्रों/ बाहरी व्यक्तियों के हॉस्टलों/अन्य निवास के स्थानों पर सघन सत्यापन चेकिंग अभियान चलाये जाने ,

बाहरी व्यक्तियों द्वारा हास्टल संचालन करने पर लापरवाही की शिकायतों के दृष्टिगत लगातार हॉस्टलों में निवासरत बाहरी व्यक्तियों की आकस्मिक तलाशी लिये जाने,

क्षेत्र में आकस्मिक सेवाओं को छोड़कर 10.30 तक सभी दुकानें बंद करने के निर्देश दिए गए, रात में छात्रों के वाहनों की अनावश्यक आवाजाही पर नियंत्रण लगाने के निर्देश दिए गए।

व रात में समस्त वाहनों की सघन चेकिंग के निर्देश दिए गए, एसएसपी देहरादून ने शुद्दोंवाला, मांडूवालां व आसपास के जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की,

और वार्ता के दौरान जनप्रतिनिधियों द्वारा क्षेत्र की समस्याओं को स्थानीय निवासियों के सहयोग से तत्काल समाधान करने हेतु संबंधित अधिकारियों निर्देशित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *