देहरादून – राघवेंद्र पुत्र कर्म सिंह निवासी हरिपुर सेलाकुई ने थाना सेलाकुई में 7 दिसंबर को एक लिखित तहरीर अज्ञात चोर द्वारा उनके घर के ताले तोड़कर घर से ज्वेलरी चोरी कर ले जाने के संबंध में दी गई, जिस पर तत्काल थाना सेलाकुई में मु0अ0सं0-172/24, धारा 331(4)/305 ए बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना के खुलासे तथा अभियुक्तों की गिरफ़्तारी को पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा घटनास्थल व उसके आस पास आने जाने वाले मार्गाे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों अवलोकन करते हुए।
घटना में शामिल संदिग्ध व्यक्तियों के हुलिए की जानकारी की गई। साथ ही जांच पड़ताल करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया।
11 दिसंबर को चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त शुभम पवार को घटना में चोरी की गई लगभग 06 लाख रु० कीमत की ज्वैलरी के साथ धूलकोट तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह शटरिंग का काम करता है, उसके द्वारा अपने साथ एक अन्य साथी के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया गया था, अभियुक्त द्वारा काम पर आने जाने के दौरान उक्त बंद घर की रैकी की गई थी।
तथा उसके उपरांत चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। पूछताछ के दौरान अभियुक्त शुभम पवार पुत्र वीर सिंह निवासी जामणी खाल थाना हिंडोला खाल टिहरी गढ़वाल, हाल निवासी गोरखपुर शिमला बायपास रोड, उम्र 29 वर्ष का पूर्व में भी आपराधिक घटनाओं में जेल जाना प्रकाश में आया है, अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।