Viral video:-धार्मिक भावनाओें को आहत करने पर सोनप्रयाग थाने ने किया ठेकेदार और कंपनी अभियोग पंजीकृत

सोनप्रयाग – श्री भैरवनाथ मन्दिर क्षेत्र में वायरल वीडियो का संज्ञान पुलिस ने दर्ज की संबंधित व्यक्ति, ठेकेदार और कंपनी पर धार्मिक भावनाओें को आहत करने सम्बन्धी सुसंगत धारा में कोतवाली सोनप्रयाग पर किया गया अभियोग पंजीकृत

17 दिसम्बर को विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि श्री भैरव मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में एक व्यक्ति भैरव मन्दिर परिसर में जूतों सहित घूमते हुए तथा हाथ में पकड़े डंडे से भैरवनाथ मंदिर की मूर्तियों से छेड़छाड़ करते हुए दिखाई दे रहा है।

इस घटना पर जनपद पुलिस के स्तर से तत्काल प्रारम्भिक जांच की गयी तथा प्रथम दृष्टया यह वीडियों थोडा पुराना पाया गया। वीडियो में दिख रहा व्यक्ति केदारनाथ पुर्ननिर्माण कार्यों में लगी गावर कम्पनी का मजदूर होना जानकारी में आया है।

ये भी पढ़ें:   Absconding:- महीनों से फरार चल रहे जानलेवा हमले के आरोपी को पुलिस ने पकड़ा 

‌जनपद पुलिस के स्तर से इस मामले में कोतवाली सोनप्रयाग पर मु.अ.सं. 73/2024 धारा 298 व 331 भारतीय न्याय संहिता (अभियुक्त द्वारा श्री केदारनाथ धाम मन्दिर के निकट स्थित भैरवनाथ मन्दिर में जूते पहनकर प्रवेश कर,

हाथ में पकड़े डण्डे से मूर्तियों से छेड़छाड़ कर धार्मिक भावनायें आहत करने, गृहभेदन) के सम्बन्ध में सज्जन कुमार व संबंधित ठेकेदार एव संबंधित कंपनी के कर्मचारी के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया विवेचनात्मक कार्यवाही प्रारम्भ की गयी है।

रूद्रप्रयाग पुलिस ने जल्द से जल्द अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है। पुलिस टीम जांच पड़ताल में जुट गई है और संबंधित अभियुक्त की तलाश में कंपनी परिसर और अन्य जगहों पर छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें:   Threat:- महिला को देसी तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी देने वाले  को पुलिस ने पकड़ा 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *