Automated Parking:-मुख्यमंत्री धामी जल्द करेंगे तीनों ऑटोमेटेड पार्किंग का लोकार्पण -डीएम

देहरादून -9 – जून।देहरादून शहर में निर्माणाधीन स्मार्ट ऑटोमेटेड पार्किंग का कार्य अंतिम चरण पर, जिलाधिकारी ने दिए कार्यदाई संस्था को सख्त निर्देश पार्किंग के अवशेष कार्य एवं ट्रायल कार्य को शीघ्र पूर्ण करें।

 मुख्यमंत्री के निर्देश व जिलाधिकारी सविन बंसल के सतत प्रयासों से दून में आधुनिक सुविधायुक्त आटोमेटेड पार्किंग निर्माण कार्य युद्धस्तर पर अग्रसर है। इसी श्रृंखला में शहर में शुरूआती चरण में तीन आटोमेटेड पार्किंग कार्य अपने अंतिम चरण हैं।https://youtube.com/shorts/X8r_E7PyyHM?si=dcIhZ23t890n1Unk

यह आधुनिक सुविधा जल्द ही आमजन को उपलब्ध होने जा रही है। इस अत्याधुनिक पार्किंग से तिब्बती मार्केट के सामने, परेड ग्राउंड, तथा कोरोनेशन अस्पताल परिसर में पार्किंग की समस्या काफी हद तक कम होगी साथ ही जनमानस को सुरक्षित व सुविधाजनक वाहन पार्किंग की मिलेगी।

 जिलाधिकारी के अभिनव पहल से एक ओर जहां कोरोनेशन अस्पताल परिसर में स्वास्थ्य सेवाओं के साथ अब भौतिक ढांचे को भी स्मार्ट बनाया जा रहा है, जिससे शहर की चिकित्सा व्यवस्था और अधिक सुव्यवस्थित हो सकेगी।

वहीं शहर के बढ़ती ट्रैफिक के दृष्टिगत शहर में व्यवस्थित रूप से पार्किंग सुविधा उपलब्ध कराने में डीएम की आइडिया मील का पत्थर साबित होने जा रहा है।

आधुनिकता की दौड़ में ऑटोमेटेड पार्किंग मैदानी क्षेत्रों के वाहनों की पार्किंग के लिए बढ़ावा दे रही हैं। डीएम के आईडिया की उपज ऑटोमेटेड पार्किंग, आगामी भविष्य में शहर के अन्य स्थानों पर देखने को मिलेगा।

यह पार्किंग बहुत की कम स्थान पर निर्मित हो जाती है तथा इसे अनयंत्र स्थल पर भी शिफ्ट किये जाने की सुविधा रहती है। ऑटोमेटिक पार्किंग के ट्रायल कार्य युद्ध स्तर पर जारी,

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शीघ्र ही तीनों ऑटोमेटेड पार्किंग का लोकार्पण करने जा रहे हैं। राज्य को विकास के क्षेत्र में आधुनिकता की ओर ऑटोमेटेड पार्किंग की सौगात मिलने जा रही हैं।

ये भी पढ़ें:   Return :- ईरान से भारत वापसी आना चाहते है तो अपना विवरण इस प्रारूप पर भरकर करें आवेदन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *