your fun:- हुडदंगियों व शराब पीकर वाहन चलाने वालों को दून पुलिस ने पठाया कानून का पाठ

देहरादून – दून पुलिस द्वारा प्रचलित अभियान के अंतर्गत हुड़दंग करने व शराब पीकर वाहन चलाने वाले लोगों के विरुद्ध की कार्यवाही, 25 वाहन ड्रंकन ड्राइव में किए गए सीज , हुड़दंग करने पर 55 व्यक्तियों के विरुद्ध 81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत की गई कार्यवाही,29 युवकों के परिजनों को किया सूचित।

आगामी क्रिसमस त्यौहार, विंटर कार्निवाल तथा नव वर्ष के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को शराब पीकर सार्वजनिक स्थानों पर हुडदंग करने, शराब पीकर वाहन चलाने वालो तथा यातायात के नियमों का उल्लघंन करने वालों के विरूद्ध लगातार अभियान चलाते हुए कठोर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये है।

ये भी पढ़ें:   Blessings :- श्री दरबार साहिब के सज्जादे गद्दी नशीन श्रीमहंत ने संगतों को दिया आशीर्वाद

रात में दून पुलिस ने जनपद के नगर तथा देहात क्षेत्र में व्यापक अभियान चलाते हुए यातायात के नियमो का उल्लंघन व बिना हेलमेट, दोषपूर्ण नम्बर प्लेट,ओवर स्पीट, रेस ड्राइविंग ड्रंकन ड्राइविंग करने वालोें के विरूद्ध व्यापक चैकिंग अभियान चलाते हुए चालानी कार्यवाही की गयी।

साथ ही नाबालिक व युवाओं द्वारा यातायात के नियमों का उल्लंघन करने पर उनके परिजनों को फोन के द्वारा सूचित कर नियमानुसार चालानी कार्रवाई की गई।

दून पुलिस द्वारा अभियान के दौरान की गयी कार्यवाही का विवरण निम्नवत है  185 एम0वी0 एक्ट के अन्तर्गत:25 वाहन सीज।

एम0वी0 एक्ट के अन्तर्गत 41 वाहन सीज। एम0वी0 एक्ट के अन्तर्गतमां0 न्यायालय के कुल15 चालान माननीय न्यायालय 81पुलिस एक्ट के अन्तर्गत 55 चालान पर 17000 रुपये संयोजन शुल्क।फोन द्वारा परिजनों को सूचित कर की चालान की कार्यवाही 29ओवरलोडिंग में 04 चालान।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *