रुद्रप्रयाग – जिलाधिकारी सौरभ गहरवार के आदेश पर श्री मद्महेश्वर भगवान की उत्सव डोली के आगमन एवं दर्शनार्थ हेतु शनिवार (23 नवंबर) को जनपद में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए प्रभारी अधिकारी जिला कार्यालय डीएस रौतेला ने अवगत कराया है कि जिलाधिकारी के आदेश के अनुसार,
श्री मद्महेश्वर भगवान की उत्सव डोली के आगमन एवं दर्शनार्थ को 23 नवंबर को द्वितीय स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है।उन्होंने समस्त विभागीय अधिकारियों को उक्त संबंध में आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा है।