Memory :- एथलेटिक्स में अंकिता ध्यानी का दूसरा गोल्ड मेडल

देहरादून – खेल मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि हमारे एथलीट्स ने खेलों में बहुत शानदार प्रदर्शन किया है खास तौर से एथलेटिक्स में अंकिता ध्यानी का दूसरा गोल्ड मेडल सभी लोगों को याद रहेगा।

पी सोनिया देवी और पी रोजी देवी ने कैनोइंग एंड क्याकिंग में के K2 500 मी टीम इवेंट में गोल्ड मेडल, प्रभात कुमार और हर्षवर्धन नें k2 500 मीटर में सिल्वर मेडल, रामकन्या डांगी और मीरा दास नें C2 500मीटर में ब्राउंज मेडल हासिल किया है।

कैनोइंग एंड क्याकिंग में हमारी टीम लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है और अब तक इस इवेंट में कई गोल्ड मेडल आ चुके हैं। व साथ ही बीच कब्बड्डी पुरुष टीम नें ब्राउंज व बीच कब्बड्डी महिला नें भी ब्राउंज मेडल हासिल किया |

और एथलेटिक्स जेवलीन थ्रो में विकाश शर्मा नें ब्राउंज जीता इसके अलावा मॉडर्न पेंटाथैलोंन के महिला ट्राईथैलोंन में भार्गवी रावत नें ब्राउंज व मॉडर्न पेंटाथैलोंन के टीम ट्राईथैलोंन में भार्गवी रावत, कोमल चौहान और ममता खाती की तिगड़ी नें सिल्वर मेडल हासिल किया है।

इस बडी उपलब्धि के लिए इन खिलाड़ियों और कोचिंग में सपोर्टिंग स्टाफ को हार्दिक बधाई और भविष्य के लिए बहुत शुभकामनाएं।

इस आयोजन को चार चांद लगाने में सबसे बड़ा योगदान हमारे खिलाड़ियों का है। खिलाड़ियों ने उत्तराखंड को पहली बार टॉप 10 में पहुंचाया है।अभी हम छठे सातवें स्थान पर हैं,

मुझे उम्मीद है की अंतिम दिन तक हमारी परफॉर्मेंस पदक तालिका में और बेहतर होगी।बहरहाल इतना कहा जा सकता है कि हमारे खिलाड़ियों ने इन खेलों में इतिहास रच दिया है ।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *