
UkhimathNews:- विधि- विधान से खुले पंचकेदारों में प्रतिष्ठित द्वितीय केदार भगवान श्री मदहेश्वर जी के कपाट
उखीमठ -पंचकेदारों में प्रतिष्ठित द्वितीय केदार भगवान श्री मद्महेश्वर जी के कपाट आज सोमवार को पूर्वाह्न 11.15 बजे विधि-विधान से खुल गये है। इस अवसर पर साढे़ तीन सौ से अधिक श्रद्धालु मौजूद रहे। कपाट खुलने की प्रक्रिया श्री मद्महेश्वर जी की देव डोली के पहुंचने के बाद आज प्रात: दस बजे पूर्वाह्न शुरू हुई।ठीक…