Devotees :-विधि- विधान से तृतीय केदार श्री तुंगनाथ जी के कपाट खुले
तुंगनाथ – 2 मई पंचकेदारों में प्रतिष्ठित तृतीय केदार श्री तुंगनाथ के कपाट आज शुक्रवार 2 मई को पूर्वाह्न सवा दस बजे खुल गये है। प्रसिद्ध कथावाचक व्यास आचार्य लंबोदर मैठाणी,श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी )प्रबंधक बलबीर नेगी की उपस्थिति में आचार्य पुजारी विजय भारत मैठाणी तथा अन्य पुजारी गणों ने कपाट खोलने…