पौड़ी -एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत होने वाली किसी भी आपदा/दुर्घटना सम्बन्धी घटना घटित होने पर तत्काल मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू की कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
पुलिस कंट्रोल रूम से थाना श्रीनगर को सूचना प्राप्त हुई कि उफल्डा में सिचाई विभाग ऑफिस के सामने मोटर साइकिल सवार दो व्यक्ति जो सड़क से नीचे गहरी खाई में गिर गये हैं, तथा जिनकी काफी चिल्लाने की आवाजे आ रही है।
बिना समय गंवाए इस सूचना पर तत्काल श्रीनगर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंचे। मौके पर देखने से पता चला कि एक बाइक सवार दो व्यक्ति सड़क से लगभग 150 मीटर नीचे गहरी खाई में गिर रखे हैं,
जहां जाने के लिए रास्ता भी नहीं है। पुलिस टीम द्वारा कड़ी मशक्कत व रस्सी तथा टॉर्च के सहारे दुर्घटना ग्रस्त मोटरसाइकिल के पास पहुंचे जहां पर दोनों व्यक्ति घायल अवस्था में पड़े हुए थे।
दोनों घायलों को पुलिस टीम द्वारा सकुशल रेस्क्यू कर एम्बुलेंस के माध्यम से बेस अस्पताल श्रीनगर पहुंचाया गया। जांच पड़ताल करने पर पता चला कि दोनों व्यक्ति (सूरज व नितिन) कीर्तिनगर की तरफ से चमोली की तरफ जा रहे थे।
रात के समय सड़क में तीव्र मोड होने के कारण पता नहीं चला और मोटरसाइकिल पैराफिट से टकराकर गहरी खाई में गिरकर नदी के पास छिटक गये थे।