DehradunNews:-लिवर इनफेक्शन होने के कारण और इसका आयुर्वेदिक इलाज

देहरादून -देहरादून में बढ़ते लिवर इनफेक्शन की वजह से बहुत  लोग परेशान हैं लिवर इनफेक्शन  में लोगों को पता भी नहीं चलता है और उनके पेट में गैस और एसिड की मात्रा बढ़ती रहती है। आमतौर पर लोगों के खानपान में चाइनीस फूड और फास्ट फूड खाने का प्रभाव बढ़ रहा है जिसकी वजह से लोगों को पेट की समस्या बनी रहती है।

लिवर रोग के लक्षण:

– थकान
– भूख न लगना
– मतली और उल्टी
– पेट में दर्द और सूजन
– गहरे रंग का मूत्र और पीला मल
– त्वचा और आँखों का पीला पड़ना (पीलिया)

लिवर रोग के लिए आयुर्वेदिक उपचार:

ये भी पढ़ें:   Banned :- जवाडी बायपास में गाडियों की आवाजाही प्रतिबंधित

– लिवर को डिटॉक्सीफाई करने के लिए हल्दी, अदरक और गुडुची जैसी जड़ी-बूटियाँ का इस्तेमाल करते हैं।

– लिवर के स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए आरोग्यवर्धिनी और लिव-टॉनिक जैसी दवाएँ।
– आहार और जीवनशैली में बदलाव, जैसे शराब और मसालेदार भोजन से बचना।
– शरीर को फिर से जीवंत करने के लिए अभ्यंग और स्वेदना जैसी पंचकर्म को   चिकित्सा

कृपया ध्यान दें कि आयुर्वेदिक उपचार किसी योग्य चिकित्सक के मार्गदर्शन में ही लिया जाना चाहिए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *