गैरसैंण :- नगर पंचायत गैरसैंण के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मोहन भंडारी विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि गैरसैंण में उन्होंने जनता से ये वादा किया था कि जब तक स्थाई एसडीएम की नियुक्ति गैरसैंण में नहीं हो जाती,
वह अपनी कुर्सी पर नहीं बैठेंगे। इसी वादे को निभाते हुए मोहन भंडारी ने 6 तारीख को जब शपथ ली, तो तब से ही वह स्टूल पर बैठकर अपने कार्य का निर्वाहन कर रहे हैं।
गैरसैंण में लंबे समय से स्थाई एसडीएम और तहसीलदार नहीं है और कर्णप्रयाग एसडीएम को अतिरिक्त रूप से गैरसैंण की जिम्मेदारी दी गई है।
मोहन भण्डारी ने कहा कि,गैरसैंण उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी होने के बावजूद यहां पर दो शीर्ष अधिकारियों का न होना दुर्भाग्यपूर्ण है।
यह हमारे समूचे पहाड़ की स्थिति को बयां करता है मैं सरकार से निवेदन करता हूँ कि जल्द-से-जल्द ग्रीष्मकालीन राजधानी में भवन के साथ-साथ स्थाई एसडीएम और तहसीलदार नियुक्त किए जाएं।
इसके अलावा उन्होंने सरकार से यह भी निवेदन किया कि अधिकारियों से विहीन हो चुकी ग्रीष्मकालीन राजधानी की जनता की सरकार सुध लें यहां स्वास्थ्य और पानी की समस्या गंभीर है जिसका जल्द समाधान होना आवश्यक है।