देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्ष 2022 की विधानसभा चुनाव के समय घोषणा की थी कि भाजपा के फिर सत्ता में आने पर राज्य में समान नागरिक संहिता लागू की जाएगी 27 मई 22 कुछ समान नागरिक संहिता का प्रारूप तैयार करने के लिए समिति गठित की गई।
जिसकी 80 से अधिक बैठकर हुई और 2. 30 लाख से अधिक सुझाव मिले 2 फरवरी 2024 को समिति ने सरकार को रिपोर्ट शोपीस 7 फरवरी 2024 को विधानसभा ने विधायक पारित किया और 12 मार्च को इसकी अधिसूचना जारी की गई।
इसके बाद 14 मार्च को नियमावली बनाने के लिए समिति गठित की गई संहिता के मुख्य रूप महिला अधिकारों के संरक्षण में रखा गया है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर प्रदेश सरकार पूरी तरीके से गंभीर है।
हमारा एक्ट बनकर तैयार हो चुका है और इस पर संबंधित विभागों की ट्रेनिंग कराई जा रही है आगामी जनवरी महीने में उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू किया जाएगा।