Mock Drill :-आपदा से बचाव के लिए तैयार रहना बेहद आवश्यक- सुमन

देहरादून 15 नवम्बर 2025।

 आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन  ने कहा कि उत्तराखंड भूकंप सक्रिय जोन में आता है,

इसलिए यहाँ आपदा से बचाव के लिए तैयार रहना बेहद आवश्यक है वहीं आज राज्य के सभी 13 जनपदों में लगभग 80 से अधिक स्थानों पर मॉक ड्रिल अभ्यास किया गया,

जहां इस अभ्यास में अलग-अलग सिनेरियो क्रिएट किए हैं। कहीं अस्पताल की बिल्डिंग को ध्वस्त दिखाया गया है,

कहीं पूल को ध्वस्त दिखाया गया है, तो कहीं स्कूल की बिल्डिंग को क्षतिग्रस्त दिखाया गया। कहीं रास्ते टूटे हैं, कहीं टनल बंद हुई हैं,

कहीं केमिकल रिसाव हुआ , कहीं फैक्ट्री में क्षति पहुंची इस तरह से अलग-अलग सिनेरियो उत्पन्न करते हुए यह देखा गया कि जनपद के लेवल से, जनपदों में तैयारी का स्तर क्या है।

          वहीं उत्तराखंड के मुख्य सचिव आनंद वर्धन USDMA हेडक्वार्टर पहुंचे जहां उन्होंने सभी जनपदों में किए जा रहे मॉक ड्रिल का अवलोकन किया।

इस दौरान मुख्य सचिव ने सभी जिला अधिकारियों से उनके जनपद में की गई मॉक ड्रिल और तैयारियों को लेकर जानकारी ली।

मीडिया से बात करते हुए मुख्य सचिव ने कहा कि भविष्य के खतरे को लेकर पहले से तैयार रहना बेहद आवश्यक है।

ये भी पढ़ें:   Crashed:-जोगत तल्ला मोटर मार्ग पर स्विफ्ट कार  गहरी खाई में गिरी पांच घायल व एक की मौत 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *