Cobra Gang:-23 लाख रू की कोकिन के साथ कोबरा गैंग के दो विदेशी शातिर को पुलिस ने पकड़ा 

देहरादून –  दून पुलिस की लगातार नशा तस्करों के विरूद्व  कार्यवाही करते हुए की नशा तस्करों को हवालात भेज चुकी हैं।

वहीं आने वाले नव वर्ष व नगर निकाय चुनाव को देखते हुए थानाध्यक्ष राजपुर के नेतृत्व में राजपुर पुलिस ने होटल,रेस्टोरेंट, बार, और गाड़ियों तथा संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही थी,

तभी चेकिंग के दौरान मुखबिर के माध्यम से पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि कोबरा गैंग के 02 मुख्य पैडलर मसूरी में आयोजित होने वाली एक बडी पार्टी में कोकिन की सप्लाई करने जा रहे हैं, जिस पर पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान कुठालगेट बैरियर निकट होटल हयात कट ओल्ड मसूरी रोड के पास से 02 तंजानिया के नागरिक प्रिंसली एस/ओ सांगितो सुमारी हाल निवासी स्ट्रीट नंबर C-18 टर्नर रोड थाना क्लेमेंट टाउन देहरादून, उम्र 32 वर्षीय को 20 ग्राम अवैध कोकीन तथा उसके साथी जो ज़िम्बाब्वे के माखोसेलिज़्वे उम्र 22 वर्षीय एस/ओ एटवेल मोयो आर/ओको 13 ग्राम अवैध कोकीन के साथ गिरफ्तार किया गया।

ये भी पढ़ें:   Threat:- महिला को देसी तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी देने वाले  को पुलिस ने पकड़ा 

अभियुक्तों के विरुद्ध थाना राजपुर पर मुकदमा अपराध संख्या 286/ 24 एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21/60 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। पूर्व में राजपुर पुलिस द्वारा कोबरा गैंग के 07 पैडलरों सहित कई अन्य नशा तस्करो को भारी मात्रा में मादक पदार्थो के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।

पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया गया कि वह कोबरा गैंग के सक्रिय सदस्य है तथा मूल रूप से तंजानिया व ज़िम्बाब्वे देश के नागरिक है , अक्सर अपने देश तंजानिया व जिंबॉब्वे से देहरादून आते जाते रहते है।

उनके द्वारा कोकीन दिल्ली से लाकर डिमांड के हिसाब से देश के अलग-अलग हिस्सों में अपने एजेंट /पेडलरों को सप्लाई की जाती है,आगामी नव वर्ष में व मसूरी में पार्टी के लिए सप्लाई करने की योजना बनाकर कोकीन कुछ दिन पूर्व ही दिल्ली से लाये थे।

ये भी पढ़ें:   Absconding:- महीनों से फरार चल रहे जानलेवा हमले के आरोपी को पुलिस ने पकड़ा 

और आज उक्त कोकिन को पर्यटकों को सप्लाई करने के लिये मसूरी जा रहा थे। इससे पहले ही दून पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *