Encounter :- दस हजार रू का ईनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में हुआ घायल

ऋषिकेश –  शिकातयकर्ता चन्द्र मोहन ठाकुर पुत्र स्व धोजा सिह निवासी खदरी श्यामपुर ऋषिकेश ने तहरीर देकर बताया की उसकी पत्नी आशा देवी, उम्र 54 वर्ष,  22 दिसम्बर 24 को द्विवेदी अस्पताल से बिना बताये कहीं चली गयी,

जिसे उस ने काफी ढूंढने का प्रयास किया पर उसके संबंध में कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई। तहरीर के आधार कोतवाली ऋषिकेश में गुमशुदगी 104/2024 दर्ज की गयी।

जाँच के दौराने मामले की गम्भीरता को देखते हुए  15 जनवरी 25 को इस गुमशुदगी को मु0अ0स0 23/2025 धारा -140(3) BNS बनाम अज्ञात में तरमीम किया गया एवं विवेचना व0उ0नि0 ऋषिकेश के सुपुर्द की गयी।

गुमशुदा की तलाश के दौरान पुलिस टीम ने घटनास्थल व उसके आस पास के लगभग 250-300 कैमरों को चैक किया गया, जाँच के दौरान गुमशुदा महिला के संजय गुसाई पुत्र करम चन्द निवासी कुम्हारवाडा थाना ऋषिकेश जनपद देहरादून उम्र-45 वर्ष, के साथ उसकी स्कूटी से जाने की फुटेज पुलिस टीम को प्राप्त हुई।

पुलिस टीम ने अभियुक्त के घर पर दबिश दी गयी पर अभियुक्त अपने घर से फरार मिला, इस दौरान पुलिस टीम को  19 जनवरी 25 को IDPL क्षेत्र में एक महिला का शव पड़ होने की सूचना मिली,

ये भी पढ़ें:   Execute :- युवती ने चादर का फंदा बनाकर पंखे से लटककर फांसी लगाई

जो 20 से 25 दिन पुराना प्रतीत हो रहा था, जिसकी शिनाख्त उसके परिजनों ने गुमशुदा आशा देवी के रूप में की गई। पुलिस ने मृतिका के शव का पोस्टमार्टम कराया गया, जिसमें मृतिका की हत्या किये जाने की पुष्टि हुई।

घटना की गंभीरता के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून ने अभियुक्त पर 10000 रु का इनाम घोषित कर गिरफ्तारी के लिए कोतवाली ऋषिकेश तथा एसओजी की संयुक्त टीम का गठन किया गया।

गठित टीम द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु लगातार उसके सभी संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही थी।

आज की देर रात कोतवाली ऋषिकेश क्षेत्रान्तर्गत जंगलात बैरियर पर पुलिस टीम ने वाहनों की चैकिंग के दौरान पुलिस ने एक बिना नंबर की मोटर साईकिल पर सवार 01 व्यक्ति, जो देहरादून से ऋषिकेश की ओर आ रहा था,

को रुकने का इशारा किया गया तो पुलिस टीम को चैकिंग करता देख यह व्यक्ति घबरा कर अपनी मोटर साईकिल वापस मोड़कर रानीपोखरी की तरफ भागने लगा,

संधिक्त प्रतीत होने पुलिस टीम ने बिना देरी किए  मोटर साईकिल का पीछा किया तो इस संदिग्घ व्यक्ति ने अपनी मोटर साईकिल को काली माता मन्दिर के पास से जंगल की ओर मोड लिया तथा मोटर साईकिल को वही छोड़कर जंगल की ओर भागने लगा।

ये भी पढ़ें:   Suicide :- युवती के आत्महत्या करने की घटना में परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया केस

पुलिस टीम ने पीछा करने पर  व्यक्ति ने अचानक पलट कर पुलिस टीम पर फायर किये, पुलिस टीम ने आत्मरक्षा में किये गये फायर में बदमाश के बाये पैर पर गोली लग गई, जिसे तत्काल पुलिस द्वारा उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया।

मौके पर घायल बदमाश के कब्जे से पुलिस टीम को एक 315 बोर का तमंचा, 01 जिंदा कारतूस तथा 02 खोखा कारतूस बरामद हुए।

अभियुक्त से पूछताछ में उसके द्वारा अपना नाम संजय गुसाई पुत्र करम चन्द निवासी कुम्हारवाडा, थाना ऋषिकेश, जनपद देहरादून, उम्र-45 वर्ष बताया। अभियुक्त कोतवाली ऋषिकेश में दर्ज हत्या के अभियोग में वांछित था, जिसकी गिरफ्तारी पर ₹10000 /- का ईनाम घोषित किया गया था।

पूछताछ में अभियुक्त ने बताया गया की  22 दिसम्बर 24 को मृतिका आशा देवी से उसकी मुलाकात कुम्हारवाडा में हुई थी, जहाँ मृतिका किसी झाड़ फूक वाले के बारे में पूछ रही थी, जिसे लेकर अभियुक्त डोईवाला भी गया था।

परंतु वहां कोई झाड़ू फूंक वाला न मिलने पर अभियुक्त उसे लेकर वापस ऋषिकेश आ गया, जहां अभियुक्त ने मृतिका को अपनी पत्नी का मोबाईल नम्बर, जो अभियुक्त के पास था, दिया गया।

ये भी पढ़ें:   Suicide :- युवती के आत्महत्या करने की घटना में परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया केस

उसी दिन शाम के समय मृतिका ने दोबारा झाड़ फूक वाले के पास जाने के लिए अभियुक्त को फ़ोन किया, जिस पर अभियुक्त अपनी स्कूटी लेकर आशा देवी को लेने रेलवे रोड पर एक होटल के पास गया।

जहां से वह आशा देवी को लेकर रायवाला गया तथा रायवाला से शराब व अन्य खाने का सामान लेकर आशा देवी के साथ आईडीपीएल लेवर कालोनी के पास पार्किग ग्राउन्ड में गया,जहां अभियुक्त ने शराब पीकर किसी बात को लेकर मृतिका से आपस में बहस में अभियुक्त ने आशा देवी को धक्का दे दिया,

जिससे वह ग्राउन्ड से नीचे ढलान पर गिर गयी और उसके सिर पर पत्थर लगने से खून निकलने लगा। अभियुक्त पकड़े जाने के डर से उसी पत्थर से आशा देवी के सिर पर वार कर दिया तथा गला दबा कर उसकी हत्या कर दी। जिसके बाद अभियुक्त ने मृतिका के शव को पास की झाड़ियों मे छिपा दिया।

 

घटना के बाद पकड़े जाने के डर से अभियुक्त लगातार अलग-अलग जगह में छुप रहा था, आज अभियुक्त वापस अपने घर ऋषिकेश आ रहा था, पर पुलिस चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में पकड़ा गया।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *