Shooting competition:- हरियाणा के सबरजोत ने क्वालीफाइंग राउंड में सफल होकर फाइनल के लिए जगह बनाई 

देहरादून –  महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स काॅलेज की त्रिशूल शूटिंग रेंज में निशाना साधते हरियाणा के शूटर पर सबकी निगाहें थीं। दस मीटर रेंज की शूटिंग स्पर्धा में इस शूटर ने सटीक निशाने लगाए और फाइनल में जगह बना ली।

यह शूटर कोई और नहीं सरबजोत सिंह है जि‌सने पेरिस ओलंपिक में मनुभाकर के साथ कांस्य पदक जीता था, सरबजोत सिंह राष्ट्रीय खेलों में हरियाणा राज्य का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

दस मीटर रेंज की शूटिंग स्पर्धा का फाइनल वह सोमवार को खेलेंगे। एक बातचीत में सरबजोत सिंह ने कहा-जिस तरह की यह शूटिंग रेंज बनाई गई है, वो विदेशों में ही देखने को मिलती है। दिल्ली, भोपाल की शूटिंग रेंज अच्छी है,

ये भी पढ़ें:   Champion:- फुटबॉल में केरल बना चैंपियन, उत्तराखंड को सिल्वर, दिल्ली ने कांस्य जीता

उन्होंने कहा-शूटिंग में देश का भविष्य अच्छा है। उत्तराखंड से भी अच्छी संभावनाएं हैं। पेरिस ओलंपिक में कांस्य जीतने के बाद निश्चित तौर पर लोकप्रियता तो बढ़ गई है।

मगर मैं बहुत सामान्य ढंग से अपनी जिंदगी को जीता हूं और अभी सिर्फ अपने खेल पर फोकस करना चाहते हूं।

राष्ट्रीय खेलों की शूटिंग स्पर्धा में सरबजोत सिंह जैसे स्टार खिलाड़ी की भागीदारी और शूटिंग रेंज की तारीफ के बडे़ मायने निकाले जा रहे हैं। त्रिशूल शूटिंग रेंज को बनाने में तकनीकी सहयोग देने वाले अरूण का कहना है कि शूटिंग रेंज लगातार कसौटी पर खरी उतर रही है।

सरबजोत सिंह जैसे बडे़ खिलाड़ी इस रेंज पर खेलकर इसकी तारीफ कर रहे हैं, तो इससे बड़ी कोई बात नहीं है।

ये भी पढ़ें:   Break records:- नेशनल रिकॉर्ड तोड़कर करिए मल्टीपरपज हॉल का उद्घाटन - रेखा आर्या

सरबजोत सिंह अपना मैच खत्म करके जैसे ही बाहर आए, उनके प्रशंसकों ने उन्हें घेर लिया और फोटो खिंचवाने लगे। छह वर्ष की सानवी हो या फिर वाॅलंटियर अनिरूद्ध, सरबजोत सबसे बहुत प्यार से मिले।

भारतीय शूटिंग टीम में जगह बनाने के लिए प्रयासरत अर्श ठाकुर व उन्नति के लिए सरबजोत से मिलना किसी सपने के पूरा होने जैसा रहा। उन्होंने कहा-सरबजोत से मिलना उत्साह बढ़ाने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *