Threat:-बीच सड़क पर परिवार के साथ गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देने वाले को पुलिस ने पकड़ा 

 देहरादून- 7- जून- वादी हिमांशु कुमार, निवासी शिव विहार, देहरादून ने कोतवाली नगर में प्रार्थना पत्र दिया कि 30 मई की रात को करीब 9 बजे हरियाणा नंबर की गाड़ी संख्या HR 42J8000 वाहन में सवार युवकों द्वारा सरे राह उनके वाहन को रोककर गाली गलौज की गई।

तथा उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ कर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। वादी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर कोतवाली नगर पर संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।

 घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ, एसएसपी देहरादून ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली को अभियुक्तों के विरुद्ध सख्त आवश्यक के निर्देश दिए गए।

  घटना में शामिल युवकों के संबंध में जानकारी करने पर यह युवक अन्य राज्यों का होने की जानकारी मिली, जो देहरादून में घूमने के लिए आए थे,

अभियुक्तों के संबंध में जांच पड़ताल करते हुए घटना में शामिल 03 अभियुक्तों को पुलिस ने हिरासत में लेकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई है । घटना में शामिल गाड़ी भी पुलिस द्वारा कब्जे में ली गई।

हिरासत में लिए गए अभियुक्त में अनंत चौधरी पुत्र ब्रजवीर निवासी सदर बाजार ,दिल्ली कैंट दक्षिण पश्चिम दिल्ली।

दानवीर सिंह पुत्र बलराज सिंह निवासी खान जहानपुर थाना कोतवाली मुजफ्फरनगर और अनिल सिंह पुत्र सुखी राम निवासी इंद्र विकास कॉलोनी मुखर्जीनगर नॉर्थ वेस्ट दिल्ली।

गाड़ी संख्या HR 42J8000 को कब्जे पुलिस लिया गया ।

ये भी पढ़ें:   Insane :-मानसिक रूप से विक्षिप्त आदमी एयर फोर्स ऑफिसर्स मेस के पास पेड़ से लटका मिला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *